Home » किसान संगठनों की दिल्ली पैदल यात्रा 6 दिसंबर से होगी शुरू, अंबाला में धारा 144 प्रभावी

किसान संगठनों की दिल्ली पैदल यात्रा 6 दिसंबर से होगी शुरू, अंबाला में धारा 144 प्रभावी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटियाला : संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में पंजाब के किसान संगठनों ने 6 दिसंबर को पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। अंबाला जिला प्रशासन द्वारा शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी गई है। किसानों की ओर से समूह में जाने के लिए दिल्ली प्रशासन से अनुमति लेने की मांग की गई है।

किसानों ने दिया आश्वासन

किसान अपनी दिल्ली कुछ पैदल यात्रा करने के फैसले पर अडिग हैं। उनका कहना है कि वे किसी भी प्रकार की अशांति का माहौल उत्पन्न नहीं करेंगे। किसानों ने अंबाला जिला पुलिस को यह आश्वासन दिया है कि उनकी वजह से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

ऑनलाइन फॉर्म भर रहे किसान

किसान आंदोलन में सम्मिलित होने वाले सभी किसानों से ऑनलाइन फॉर्म भराए जा रहे हैं। किसान संगठनों का कहना है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने से इस बात का प्रमाण प्रशासन और जनता के लिए उपलब्ध रहेगा कि किसान आंदोलन में शामिल किसान कोई आतंकी या हुड़दंगी नहीं है। आंदोलन में शामिल होने और आॅनलाइन फार्म भरने वाले किसानों को यह शपथ भी दिलाई जा रही है कि इस आंदोलन में अपनी मांगों को पूरा करने के लिए यदि अपनी जान की भी बाजी लगानी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों के जत्थे को मरजीवड़ा जत्था नाम दिया गया है।

Read Also- Jharkhand Hemant cabinet expansion : हेमंत कैबिनेट का विस्तार, जानें कौन बन रहे हैं दोबारा व कौन पहली बार मंत्री

Related Articles