Home » दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुईं भर्ती

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुईं भर्ती

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Delhi water Crisis: दिल्ली जल संकट को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को मंगलवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। आम आदमी पार्टी ने जानकारी दी है कि उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी का दावा है कि अनशन की वजह से आतिशी का ब्लड सुगर लेवल गिर गया था। अभी वह इमरजेंसी वार्ड की आईसीयू में भर्ती हैं।

 

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि जल मंत्री आतिशी को लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जल संसाधन मंत्री आतिशी का सुगर लेवल गिरकर आधी रात को 43 और देर रात तीन बजे 36 रह गया था, जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।

Delhi water Crisis: 2.2 किलो घटा आतिशी का वजन

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा था कि आतिशी का वजन और ब्लड प्रेशर तेजी से घट रहा है, जिसे लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के डॉक्टरों ने खतरनाक बताया है। बयान में कहा गया कि जल मंत्री आतिशी का वजन भी अप्रत्याशित रूप से घट रहा है। वहीं 21 जून को भूख हड़ताल पर बैठने से पहले उनका वजन 65.8 किलोग्राम था, जो भूख हड़ताल के चौथे दिन घटकर 63.6 किलोग्राम रह गया था, यानी महज 4 दिनों में उनका वजन 2.2 किलोग्राम कम हो गया। पार्टी ने कहा कि भूख हड़ताल के पहले दिन के मुकाबले चौथे दिन उनका शर्करा स्तर 28 यूनिट कम हुआ है। इस बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही उनका ब्लड प्रेशर का स्तर भी कम हो गया है। जल मंत्री आतिशी के शुगर लेवर, ब्लड प्रेशर और वजन में जिस गति से कमी आई है, उसे डॉक्टरों ने खतरनाक बताया है।

Delhi water Crisis: डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती करने की दी थी सलाह

आप आदमी पार्टी ने कहा था कि डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, लेकिन वह अपनी जान जोखिम में डालकर दिल्ली के हक के पानी के लिए लड़ रही हैं। वहीं डॉक्टरों की रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती होने और पानी पीने का परामर्श दिया गया है, लेकिन उसने इनकार कर दिया। हालांकि, मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा ने पिछले तीन हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी के लिए छोड़े जाने वाले यमुना के पानी में दिल्ली का हिस्सा 100 मिलियन गैलन प्रतिदिन कम कर दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि 100 एमजीडी कम पानी मिलने की वजह से दिल्ली में पानी की कमी हो गई है, जिससे यहां के 28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

Delhi water Crisis: 21 जून से धरने पर बैठी हैं जलमंत्री

बता दें कि 21 जून से दिल्ली की जलमंत्री आतिशी 28 लाख दिल्लीवालों को हरियाणा से उनके हक़ का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं। अनशन पर बैठने के पूर्व उनका वजन 65.8 किलो था जो अनशन के चौथे दिन घटकर 63.6 किलो पर पहुंच गया। यानी मात्र 4 दिन में ही उनका वजन 2.2 किलो घट गया।

वहीं जलमंत्री आतिशी का यूरिन कीटोन स्तर भी बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही उनके शरीर में कीटोन की मात्रा का इस प्रकार बढ़ना उनकी सेहत के लिए ख़तरनाक होगा। 28 लाख दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जलमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा था कि, उनका स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए, लेकिन वे दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहेंगी, जब तक हरियाणा सरकार 28 लाख दिल्लीवालों का पानी नहीं देती, तब तक अनशन जारी रहेगा।

Related Articles