Home » Delhi Crime News : प्रेम प्रसंग की रंजिश में हुई यश की चाकू से हत्या, रोडरेज बना साजिश का जरिया

Delhi Crime News : प्रेम प्रसंग की रंजिश में हुई यश की चाकू से हत्या, रोडरेज बना साजिश का जरिया

गीता कॉलोनी में दिल दहलाने वाली वारदात, तीन आरोपी पकड़े गए, दो फरार

by Rakesh Pandey
criminals-killed-gram-pradhan-in-khunti-jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : नई दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है, जहां 20 वर्षीय यश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह वारदात एक महीने पुराने प्रेम प्रसंग विवाद के बदले के तौर पर अंजाम दी गई, जिसे रोडरेज की शक्ल देकर साजिश रची गई थी। मृतक यश रानी गार्डन का रहने वाला था और अपने पिता की स्पीकर फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों — 19 वर्षीय मोहम्मद अमान, 18 वर्षीय लकी और एक नाबालिग — को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

पुराने झगड़े से उपजा मर्डर प्लान

परिजनों ने बताया कि यश का कुछ समय पहले लकी नामक युवक से एक लड़की को लेकर विवाद हुआ था, जिससे वह प्रेम करता था। यश ने लड़की को लकी के साथ देखा और इसका विरोध किया। उसी झगड़े का बदला लेने के लिए शुक्रवार रात आरोपियों ने हमला किया।

रोडरेज का दिखावा और हत्या की वारदात

करीब 9:41 बजे यश अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था, तभी तीनों आरोपी स्कूटी से वहां पहुंचे। स्कूटी टकराने की छोटी सी घटना को बहाना बनाकर झगड़ा शुरू किया गया। लकी भी कुछ ही देर में मौके पर आ गया और तीनों ने मिलकर यश को पीटना शुरू कर दिया। जब यश ने भागने की कोशिश की तो उसे दौड़ाकर गली में घेर लिया गया और अमान ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार किए।

परिजन कर रहे इंसाफ की मांग

घटना की सूचना मिलने पर यश को लक्ष्मी नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवारवालों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है।

Read Also- Chaibasa News : हत्या के 5 साल बाद पुलिस ने किया मामले का खुलासा, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दो फरार की तलाश जारी

Related Articles