रांची : रिम्स के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने वेतन न मिलने को लेकर डायरेक्टर ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 30 से अधिक कर्मी रिम्स डायरेक्टर के कार्यलय के बाहर इकट्ठा हो गए और अपनी मांगें जोर-शोर से उठाईं। कर्मियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले छह महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। इसके अलावा कुछ कर्मियों को तो 10 महीने से भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि वे समय पर अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से निभाते आ रहे हैं, लेकिन प्रबंधन द्वारा वेतन का भुगतान न किया जाना उनके जीवन यापन में परेशानी बन रहा है।
प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने ये भी आरोप लगाया कि कई बार संबंधित अधिकारियों से वेतन की मांग की गई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। उन्होंने कहा कि रिम्स प्रबंधन को कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और शीघ्र पेमेंट किया जाना चाहिए। वहीं प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वेतन का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुछ कारणों की वजह से वेतन में देरी हुई है, लेकिन अब इसे प्राथमिकता पर निपटाया जाएगा। फिलहाल कर्मचारियों को 2 महीने का पेमेंट दिया जाएगा। इसके बाद बकाया का भी भुगतान किया जाएगा। वहीं वेतन के भुगतान में हो रही देरी को लेकर कर्मचारियों के बीच नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
300 से अधिक कर्मी है एजेंसी के
रिम्स में सन फैसिलिटी ने आउटसोर्स के तहत मैनपावर उपलब्ध कराया है। जिसमें 300 से अधिक स्टाफ अलग अलग विभागों में तैनात है। जिन्हें सरकार द्वारा तय मिनिमम वेज भी नहीं मिल रहा है। वहीं पेमेंट में देरी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है।