देवघर, मोहनपुर: देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया मुहल्ले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति से फर्जी तरीके से जमीन दिखाकर 9 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित खेतु दास द्वारा जब विरोध किया गया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
पीड़ित खेतु दास, जो बिहार के भागलपुर जिले के पिरपैंती थाना अंतर्गत सिमनपुर गांव के निवासी हैं, ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिखिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। खेतु दास ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने खजुरिया में एक प्लॉट दिखाया और जमीन बेचने के नाम पर उनसे 9 लाख रुपये नकद लिए। जब वे जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे, तो आरोपितों ने उन्हें गालियाँ दी, मारपीट की और यह कहकर भगा दिया कि न तो जमीन मिलेगी और न ही पैसे वापस होंगे।
आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- प्रभु दास, संजय दास (निवासी – चहबचा गांव, थाना चीहरा, जिला जमुई, बिहार)
- दिलीप दास, भैरव दास, मिश्र दास, जगधारी देव्या, जामनी देव्या (निवासी – खजुरिया गांव, थाना रिखिया, देवघर)
- पंकज दास, रंजीत मंडल (निवासी – कॉलेज मुहल्ला, टाउन थाना, देवघर)
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सम्बंधित विभागों से अपील:
प्रशासन से मांग है कि जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों पर कठोरता से कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।