देवरिया : जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रनीहवा गांव में मंगलवार को धान की रोपाई को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और खूनी संघर्ष (Deoria Clash) में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडों और कुदालों से हमला किया गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विवादित खेत में विमलेश प्रजापति रोपाई कराने पहुंचा, जिसका जगदीश यादव ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
Deoria Clash : घायलों की पहचान और हालत
हिंसक भिड़ंत में दोनों पक्षों से ये लोग घायल हुए:
- जगदीश यादव, सत्य नारायण यादव, सूरज यादव (पहला पक्ष)
- सत्येन्द्र प्रजापति, संतोष प्रजापति, विमलेश प्रजापति, पूनम प्रजापति, मुन्नी देवी (दूसरा पक्ष)
हमले के दौरान जगदीश यादव और सत्य नारायण के सिर और हाथ पर कुदाल से गंभीर वार किए गए। सभी घायलों को पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से जगदीश यादव को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विवाद जमीन कब्जे और रोपाई को लेकर हुआ था।
Read Also: Lakhimpur News : तेज रफ्तार अर्टिगा कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के तीन की मौत, चार घायल