Home » Deoria News: खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता; वॉलीबाल में गहिला और कबड्डी में सतराव विजेता, दौड़ में अशोक ने मारी बाजी

Deoria News: खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता; वॉलीबाल में गहिला और कबड्डी में सतराव विजेता, दौड़ में अशोक ने मारी बाजी

400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दौड़ में अशोक ने पहला, आदिल ने दूसरा स्थान व श्रीकृष्णा ने तीसरा स्थान हासिल किया। बैंडमिंटन के एकल बालिका वर्ग में कल्याणी जायसवाल विजेता और कत्यानी जयसवाल उपविजेता रहीं।

by Anurag Ranjan
खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता; वॉलीबाल में गहिला और कबड्डी में सतराव विजेता, दौड़ में अशोक ने मारी बाजी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवरिया (बरहज) : भागलपुर ब्लॉक के सतराव में प्रमोशन ऑफ फिट इंडिया फिटनेश क्लब के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र व ‘मेरा युवा भारत देवरिया’ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीनारायण शिक्षण संस्थान सतरांव में शनिवार को वॉलीबाल में गहिला और कबड्डी में सतराव की टीमें विजेता रहीं। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल, दौड़ और बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि अखंड प्रताप यादव और विशिष्ठ अतिथि मुन्ना यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ परिचय प्राप्त कर कराया।

वॉलीबाल में आठ टीमों ने लिया हिस्सा

कबड्डी के मुकाबले में सतराव ने भोसिमपुर को 12 प्वाइंट से हरा दिया। वॉलीबाल में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इसके फाइनल मुकाबले में टाइगर सपोर्टिंग क्लब गहिला व डेहरी का आमना-सामना हुआ। इसमें टाइगर सपोर्टिंग क्लब गहिला की टीम ने डेहरी को एक तरफा अंदाज में 32–17 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दौड़ में अशोक ने पहला, आदिल ने दूसरा स्थान व श्रीकृष्णा ने तीसरा स्थान हासिल किया। बैंडमिंटन के एकल बालिका वर्ग में कल्याणी जायसवाल विजेता और कत्यानी जयसवाल उपविजेता रहीं।

खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के वॉलीबाल में गहिला और कबड्डी में सतराव विजेता रहे।
खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के वॉलीबाल में गहिला और कबड्डी में सतराव विजेता रहे।

विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अखंड प्रताप यादव ने शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया। शिवम पांडेय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल, शिवम पांडेय, सत्यम सिंह सहित स्थानीय युवा मंडलों का विशेष सहयोग रहा। रेफरी की भूमिका मकसूद आलम व मुलायम कुमार ने अदा की। इस अवसर पर प्रबंधक मुन्ना यादव, सुनील यादव, जयनारायण यादव, आदर्श सिंह, शिवानी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read Also: Nitish Kumar Reddy : नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, बने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय

Related Articles