Home » Deoria News : हमारा हृदय टूटा है पर पति का सपना पूरा करेंगे, बेटियां जाएंगी सेना में- चंदा देवी

Deoria News : हमारा हृदय टूटा है पर पति का सपना पूरा करेंगे, बेटियां जाएंगी सेना में- चंदा देवी

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Deoria News (देवरिया) : बरहज तहसील क्षेत्र के गहिला निवासी आईटीबीपी जवान धर्मेंद्र यादव गुरुवार को पंचत्व में विलीन हो गए। गुरुवार की सुबह पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही हर किसी की आंखे नम हो गई। पत्नी चंदा देवी ने पति को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी। आईटीबीपी जवान धर्मेंद्र की मां गिरजा देवी, पत्नी चंदा देवी और दोनों बेटियां रोती-बिलखती बाहर आईं। बेटियां अंतिम यात्रा में शामिल लोगों के साथ से अपने पिता को सेल्यूट करती रहीं और भारत माता जय व धर्मेंद्र यादव अमर रहे के नारे लगाती रहीं। गौरतलब है कि मंगलवार को दोपहर तीन बजकर तीस मिनट पर हार्ट अटैक से धर्मेंद्र यादव की मृत्यु हो गई थी। वे किसान आंदोलन के लिए दिल्ली में तैनात थे।

लोगों ने बरसाए फूल, भारत माता की जय के लगाए नारे

धर्मेंद्र यादव के पार्थिव शरीर को लेकर जैसे ही आईटीबीपी वाहन गहिला पहुंचे तो लोगों ने नम आंखों से फूल बरसाए और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए वाहन के साथ-साथ चले। पत्नी चंदा देवी अपने पति के चेहरे को देख कर बार-बार उसे इस हालत में छोड़ने को लेकर सवाल करती रहीं। जवान की पत्नी चंदा देवी ने कहा कि हमारा हृदय जरूर टूटा है, पर मैं पति का सपना पूरा करूंगी। मेरी बेटियां सेना में जाएंगी। पिता बृजनंदन यादव ने मुखाग्नि दी। वे भी अपने बेटे की पार्थिव शरीर को देखकर बिलकुल टूट गए, जिन्हें रिश्तेदार संभालने में लगे रहे।

इसके बाद आईटीबीपी के जवान सम्मान के पार्थिव शरीर को भागलपुर घाट पर ले गए। इस दौरान आईटीबीपी 28वीं बटालियन लियन जार्ज टाउन रेवाड़ी हरियाणा की टुकड़ी ने सलामी दी। इसके साथ ही सैन्य अधिकारी इंस्पेक्टर अमृत सतलानी, सब इंस्पेक्टर रवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी सहित स्थानीय विधायक दीपक मिश्रा, पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, दरोगा यादव, धनंजय धनंजय मणि त्रिपाठी, छोटे भाई दुर्गेश यादव, संदीप सिंह टिंकू, बरहज एसडीएम अंगद यादव, ग्राम प्रधान संतोष खरवार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles