Home » Deoria Accident: निर्माणाधीन वाटर पार्क की दीवार गिरने से मासूम छात्र की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

Deoria Accident: निर्माणाधीन वाटर पार्क की दीवार गिरने से मासूम छात्र की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

मृतक छात्र की पहचान 11 वर्षीय संगम निषाद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हटा थाना क्षेत्र के पिंडरा लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था और ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवरिया : जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन वाटर पार्क की दीवार गिरने से कक्षा तीन में पढ़ने वाले मासूम छात्र की मौत हो गई, जबकि आठवीं कक्षा का एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सुबह 8 बजे नगर से सटे भभौली गांव के गोपालपुर टोला में हुई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।

अचानक गिरी दीवार

मृतक छात्र की पहचान 11 वर्षीय संगम निषाद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हटा थाना क्षेत्र के पिंडरा लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था और ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह सरया प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। सोमवार सुबह वह अपने दोस्त श्याम उर्फ मोछू (16 वर्ष) के साथ निर्माणाधीन वाटर पार्क देखने गया था।

वाटर पार्क की दीवार जमा पानी और निर्माण की लापरवाही के चलते अचानक गिर गई। दोनों बच्चे दीवार के पास खड़े थे, जिससे संगम दीवार के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर किया गया है।

ग्रामीणों ने निकाला शव, पुलिस कर रही जांच

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से संगम का शव मलबे से बाहर निकाला गया। मृतक की मां मीना देवी की हालत बेटे का शव देखकर बिगड़ गई और वह बेसुध हो गईं। संगम दो भाइयों में सबसे बड़ा था।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और वाटर पार्क संचालक से पूछताछ की जा रही है।

Read Also: Yayawari Bhojpuri Mahotsav 2025: गोरखपुर में लगेगा भोजपुरी संस्कृति का रंगारंग मेला, 28 जून को जुटेंगी नामचीन हस्तियां

Related Articles