जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल ने पंचायती राज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और वहां संचालित कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपे गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही, स्वीकृत पदों की तुलना में कर्मचारियों की उपलब्धता, कार्य वितरण और निष्पादन में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के क्रम में लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, उपस्थिति पंजी आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गईं, उनमें शीघ्र सुधार करने और लंबित संचिकाओं के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह बनने की नसीहत दी।
समय पर उपस्थिति और कार्य निष्पादन पर जोर

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस तकनीकी समस्याओं के कारण सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है। इस पर उपायुक्त ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि तकनीकी दिक्कतों को दूर कर बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को पुनः सक्रिय करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा, उपायुक्त ने विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उनकी प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Read also – Peace Committee: होली व रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, शांति समिति की बैठक में लिए गए यह अहम फैसले