Central Desk : जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के कुछ ही समय बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना वादा तोड़ते हुए नियंत्रण रेखा (LOC) पर फायरिंग शुरू कर दी है। राजौरी, अखनूर, प्रगवाल, कनचक्क, सुंदरबनी और नौशहरा जैसे इलाकों में फिर से गोलीबारी की खबरें हैं। जम्मू और कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर श्रीनगर में धमाके सुने जाने की बात कही है।

राजौरी और पुंछ में दिखी ड्रोन गतिविधि, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ फायरिंग ही नहीं, बल्कि पुंछ और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन एक्टिविटी भी देखी गई है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान एक बार फिर सीजफायर समझौते को नजरअंदाज कर रहा है और क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है।
सीजफायर के बाद की खुशियां बनीं मायूसी
जहां एक ओर भारत में सीजफायर की घोषणा के बाद मिठाइयां बांटी जा रही थीं और लोग राहत महसूस कर रहे थे, वहीं पाकिस्तान की इस नई हरकत ने लोगों को फिर से डर और चिंता में डाल दिया है। LOC के नजदीकी इलाकों में रहने वाले नागरिक फिर से दहशत के साए में हैं।
शाम में ही हुआ था समझौता
गौरतलब है कि कुछ ही देर पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी। दोनों देशों ने युद्धविराम को लागू करने की बात कही थी। लेकिन पाकिस्तान की ओर से आई इस नई फायरिंग और ड्रोन गतिविधियों ने एक बार फिर भरोसा तोड़ दिया है।
अब भारत का अगला कदम क्या होगा?
फिलहाल भारत सरकार और सेना की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। यह देखना बाकी है कि पाकिस्तान के इस विश्वासघात के बाद भारत की अगली रणनीति क्या होगी।