Home » Chaibasa Police Big Success : देवगांव से 21 लाख की डीआई पाइप चोरी का खुलासा, चाईबासा पुलिस ने बिहार से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Chaibasa Police Big Success : देवगांव से 21 लाख की डीआई पाइप चोरी का खुलासा, चाईबासा पुलिस ने बिहार से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छु बिगाहा पभेरा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद कर लिया है।

by Reeta Rai Sagar
Chaibasa big Success
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बीते माह हुए बहुचर्चित डीआई पाइप चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर शुक्रवार को चाईबासा जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नन्दकिशोर सिंह और रोशन कुमार के रूप में हुई है। दोनों बिहार के पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छु बिगाहा पभेरा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद कर लिया है।

इससे पहले इस मामले में उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला निवासी नंदन कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

21 लाख से अधिक की पाइप चोरी

पुलिस के अनुसार, 28 जुलाई की रात आरोपियों ने पीएचडी विभाग के लगभग 220 डीआई पाइप चोरी कर लिए थे। प्रत्येक पाइप की कीमत 9.5 से 10 हजार रुपये आंकी गई, इस तरह चोरी की कुल राशि लगभग 21-22 लाख रुपये आंकी जा रही है।

हैरानी की बात यह रही कि चोरी के दौरान आरोपी ने खुद की सेल्फी खींचकर अपने अपराध का सबूत भी खुद ही बना लिया था।

फर्जी दस्तावेज और स्वीकारोक्ति

पुलिस पूछताछ में कुंदन कुमार राम ने स्वीकार किया कि उसने चोरी के पाइप ट्रक और एक आर्टिका वाहन में लोड कर पटना भिजवाए थे। इस दौरान उसने फर्जी बिल्टी, बिल और जीसीटी बनाकर खुद को वैध सप्लायर साबित करने का प्रयास किया।

इस चोरी की लिखित शिकायत पीएचडी विभाग के सुपरवाइजर हेमंत साही ने थाना में दर्ज कराई थी।

ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों ने ली राहत की सांस

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Also Read: Jharkhand CS Alka Tiwari Maluti Visit : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने किया मलूटी के ऐतिहासिक मंदिरों का भ्रमण, मां मौलीक्षा की पूजा-अर्चना

Related Articles