देवघर : झारखंड के देवघर जिले के लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार देर शाम एक भीषण आग की घटना सामने आई, जिसमें कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बाजार में हजारों की भीड़ जमा हो गई।
आग लगते ही मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक दुकान से धुआं निकलना शुरू हुआ, जो जल्द ही भीषण आग में बदल गया। लकड़ी, बांस और प्लास्टिक से बनी अस्थाई दुकानों के चलते आग ने तेजी से कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बाजार का एक बड़ा हिस्सा जल गया।
फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन देरी से
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए वे असफल रहे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि, लोगों ने दमकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इतनी बड़ी आग के लिए एक ही दमकल गाड़ी भेजी गई, जबकि कम से कम तीन से चार गाड़ियों की जरूरत थी।
भारी नुकसान की आशंका
दुकानदारों का अनुमान है कि आग से करीब ₹30 से ₹40 लाख तक का नुकसान हुआ है। आग में जले सामान में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, बांस व प्लास्टिक की वस्तुएं शामिल हैं। चूंकि यह बाजार सालभर मेला क्षेत्र के रूप में सक्रिय रहता है, यहां व्यापारियों की बड़ी संख्या मौजूद रहती है।
आग लगने का कारण क्या?
फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों ने शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह बताया है। पुलिस और दमकल विभाग द्वारा जांच की जा रही है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन और आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।