Home » Dhanbad News : धनबाद में बिहार पुलिस की दबिश, चार साल से फरार शराब कारोबारी की तलाश

Dhanbad News : धनबाद में बिहार पुलिस की दबिश, चार साल से फरार शराब कारोबारी की तलाश

by Anand Mishra
Dhanbad News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए बिहार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में, बिहार के जमुई जिले की पुलिस ने बुधवार को धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक शराब कारोबारी की तलाश में छापेमारी की।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब के धंधे में शामिल और पिछले चार साल से फरार चल रहा आरोपी भगत सिंह उर्फ पिंटा चिरकुंडा के बाबूडंगाल मोड़ पर है। छापेमारी के दौरान चिरकुंडा पुलिस भी बिहार पुलिस के साथ थी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया।

कुर्की वारंट लेकर पहुंची थी पुलिस

करीब चार साल पहले बिहार पुलिस ने एक बोलेरो से अवैध शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया था। इस मामले में भगत सिंह उर्फ पिंटा का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था। तब से वह फरार है। जमुई कोर्ट ने कई बार समन भेजा, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके बाद, कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया था।

कुर्की वारंट का तामिला

छापेमारी टीम में शामिल दरोगा हरदयाल सिंह और ब्रजेश कुमार पांडे ने बताया कि वे इसी कुर्की वारंट का तामिला कराने के लिए धनबाद आए थे। उन्होंने भगत सिंह के परिजनों से मुलाकात की, जिन्होंने बताया कि वह चार साल से यहां नहीं रहता है। पुलिस ने परिजनों को साफ शब्दों में कहा है कि वे आरोपी को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करें, अन्यथा उसके घर की कुर्की की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment