Home » Dhanbad ED Raid ब्रेकिंग : धनबाद व चिरकुंडा सहित झारखंड और बंगाल के 40 ठिकानों पर ED का छापा

Dhanbad ED Raid ब्रेकिंग : धनबाद व चिरकुंडा सहित झारखंड और बंगाल के 40 ठिकानों पर ED का छापा

by Rakesh Pandey
Dhanbad ED raid
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : धनबाद : झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी ने 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता के अलावा झारखंड में 18 जगहों पर छापेमारी की है।

यह छापेमारी कोयला चोरी और स्मगलिंग के कई बड़े मामलों से जुड़े हैं, जिसमें धनबाद के अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह, चिरकुंडा के विनोद महतो, अमर मंडल, नरेंद्र खरका, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल आदि के नाम सामने आए हैं। ईडी इनके ठिकानों पर शुक्रवार को सुबह से ही एक साथ छापेमारी कर रही है।

चिरकुंडा क्षेत्र सोनारडंगाल निवासी कोयला कारोबारी विनोद साव के घर पर पश्चिम बंगाल की ईडी टीम सुबह 5.30 बजे पहुंची और दस्तावेज खंगालने में जुट गई है। ईडी की टीम कोयले के अवैध तरीके से खनन, परिवहन और भंडारण के संबंध में सबूत जुटा रही है।

Read Also- Breaking News : कई राउंड फायरिंग से थर्राया जमशेदपुर, गैंग वॉर में बदमाशों ने शास्त्री नगर में मर्दाना गैंग के क्रिमिनल को मारी गोली, मौत

Related Articles

Leave a Comment