धनबाद-पुरूलिया रोड पर हुआ हादसा, बाल-बाल बचे विधायक
धनबाद : गिरिडीह जिले के डुमरी से विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के अध्यक्ष जयराम महतो रविवार रात एक बड़ी दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। जब उनका काफिला धनबाद-पुरूलिया रोड से गुजर रहा था, तब उनकी एस्कॉर्ट गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
दुर्घटना उस वक्त हुई, जब एस्कॉर्ट गाड़ी विधायक की गाड़ी के आगे चल रही थी। अचानक नियंत्रण खोने से वह वाहन पलट गया। संयोगवश पीछे चल रही जयराम महतो की गाड़ी के चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ब्रेक लगा दी, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई और विधायक सुरक्षित रहे।
चार समर्थक घायल, इलाज के बाद धनबाद लौटे
इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी (वाहन संख्या JH10CX 2808) में सवार जयराम महतो के चार समर्थक घायल हो गए। घायलों की पहचान तोपचांची के संतोष रूपक और बलराम तथा धनबाद निवासी सुदीप के रूप में की गई है।
हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल पुरूलिया (पश्चिम बंगाल) के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। देर रात तक इलाज के बाद सभी को वापस धनबाद भेज दिया गया।
कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
रविवार को विधायक जयराम महतो सरायकेला और चाईबासा में आयोजित कार्यक्रमों (जनसभा) में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना धनबाद-पुरूलिया रोड पर घटी। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं और विधायक जयराम महतो भी पूर्णतः सुरक्षित हैं। घटना के बाद विधायक ने घायलों के समुचित इलाज का निर्देश भी दिया है।
Also Read: CHAIBASA NEWS: कराईकेला में जेएलकेएम की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, चक्रधरपुर को जिला बनाने की उठी मांग