Home » Jamunia Mine Accident : जमुनिया खदान दुर्घटना : आजसू ने कहा– रेस्क्यू कार्य सिर्फ खानापूर्ति, बीसीसीएल पर गंभीर आरोप

Jamunia Mine Accident : जमुनिया खदान दुर्घटना : आजसू ने कहा– रेस्क्यू कार्य सिर्फ खानापूर्ति, बीसीसीएल पर गंभीर आरोप

Jharkhand Hindi news : आजसू नेताओं ने चेतावनी दी कि 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे के दौरान पीड़ित परिवारों को उनके सामने खड़ा किया जाएगा।

by Rakesh Pandey
Jamunia Mine Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: बाघमारा के जमुनिया क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से हुए हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है, लेकिन इस रेस्क्यू अभियान की रफ्तार और पारदर्शिता पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आजसू ने रेस्क्यू को बताया खानापूर्ति

आजसू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि रेस्क्यू ऑपरेशन महज औपचारिकता बनकर रह गया है। कार्यकर्ताओं के मुताबिक, एक ही जेसीबी मशीन से रेस्क्यू किया जा रहा है, जबकि बार-बार मांग के बावजूद बीसीसीएल पोकलेन मशीन उपलब्ध नहीं करा रहा। उनका कहना है कि जानबूझकर बचाव कार्य को धीमा किया जा रहा है।

सांसद के बताए स्थान पर खुदाई नहीं

आजसू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने जिस स्थल का उल्लेख किया था, वहां खुदाई नहीं हो रही। इसके बजाय किसी अन्य स्थान पर खुदाई कर लीपापोती की जा रही है। आजसू नेताओं ने चेतावनी दी कि 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे के दौरान पीड़ित परिवारों को उनके सामने खड़ा किया जाएगा।

बीसीसीएल ने दी सफाई

बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया के जरिए मिली। इसी आधार पर भारत सरकार ने एनडीआरएफ को तैनात किया। बीसीसीएल का दावा है कि अवैध उत्खनन के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं होती और जो स्थान जिला प्रशासन ने बताया है, वहीं रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

हादसे का बैकग्राउंड

मंगलवार रात बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया में अवैध खनन के दौरान चाल धंस गया। कई लोगों के दबे होने की खबर सामने आई। घटना के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मौके पर पहुंचे। सांसद ने बाघमारा थाना में लिखित शिकायत दी और पांच ऐसे लोगों के नाम बताए जो अवैध उत्खनन के दौरान लापता हैं।

Read Also- Dhanbad Mine Accident : धनबाद खदान हादसे पर मृतकों के शवों को लेकर विधायक सरयू राय का सनसनीखेज आरोप, क्या कहा-पढ़ें

Related Articles

Leave a Comment