Home » BHOJPURI SONG : धोबी गीत ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ रिलीज के साथ हो इंटरनेट पर हो रहा है वायरल

BHOJPURI SONG : धोबी गीत ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ रिलीज के साथ हो इंटरनेट पर हो रहा है वायरल

by Rakesh Pandey
RITESH PANDEY BHOJPURI SONG, BHOJPURI SONG
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

CENTRAL DESK THE PHOTON NEWS : भोजपुरी (BHOJPURI) के स्टार गायक रितेश पांडे (RITESH PANDEY)  की धोबी गीत ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’  रिलीज के साथ हो  इंटरनेट ( internet)  पर वायरल  हो रहा है. भोजपुरी म्यूजिक (Bhojpuri music) में अब एक से बढ़कर एक गीत आ रहे है. रितेश पांडेय (ritesh pandey) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार है. वे संगीत की हर विधा में माहिर हैं, तभी आज उनका धोबी ( dhobi song) गीत ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ में रिलीज होने के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है.

यह गाना रिलीज होने के साथ वायरल होना शुरू हो गया है. रितेश पांडे के इस गाने को रिद्धि एंटरटेनमेंट ( rishi Entertainment) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. यह बेहद मजेदार और कर्णप्रिय गाना है. इस गाने में फ़ीमेल वॉयस अंतरा सिंह प्रियंका की है, जिसके साथ मिलकर रितेश पांडेय इस गाने में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

READ ALSO :  पवन सिंह और खेसारी लाल पर भारी पड़ रहीं अक्षरा : आमिर के बाद अब विक्रम भट्ट ने माना भोजपुरी क्विन का लोहा

वहीं, गाना ‘बैठ जा मेरी बोलेरो ( bolero) में’ को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि यह धोबी गीत बेहद खास और नायाब है. इसकी मेकिंग में बेहद मजा आया और अब जब रिलीज हुए है, तो यह दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है. जनता के प्यार और आशीर्वाद की दरकार हमेशा रहती है और वह हमें मिलता भी है. उन्होंने कहा कि ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ फन लविंग  ( fun loving) गाना है.

आपको बता दें कि रितेश पांडेय ने एक्टिंग के साथ ही गायकी में भी अपने हुनर का परचम लहराया है. उन्होंने ऑडियंस ( audience) को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं.

रितेश पांडेय का सबसे फेमस सॉन्ग ‘हैलो कौन ‘ (hello koun)  रहा है. उसके बाद एक से बढ़कर एक गाना लेकर वे समय – समय पर आते हैं. ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ यह उनका नया गाना है.

READ ALSO:जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, वविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ टॉप किया

मालूम हो कि रितेश पांडेय के इस नए गाने ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ के गीतकार  जेडी बहादुर हैं. संगीतकार आशीष वर्मा हैं. अरेंजर  धनंजय सिंह हैं. वीडियो आशीष यादव का है.  डीओपी सुनील बाबा और ब्रिजेश यादव का है. एडिटर  प्रवीण यादव और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.

Related Articles