Home » धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पुत्र ने खरीदी कई जमीन : सरयू

धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पुत्र ने खरीदी कई जमीन : सरयू

by The Photon News Desk
Take action on Dhullu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर /Dhullu Saryu: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर भाजपा द्वारा घोषित धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो से संबंधित संपत्ति का नया ब्योरा दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ढुल्लू महतो के पुत्र प्रशांत कुमार ने और भी कई जमीन खरीदी है।
सरयू राय ने प्रेस को जारी बयान में बताया है कि प्रशांत कुमार द्वारा खरीदी गई करीब 2.06 करोड़ रूपये की जमीन का ब्योरा मैंने 10 अप्रैल को सार्वजनिक किया था।

प्रशांत कुमार द्वारा इसके अतिरिक्त गोविंदपुर अंचल के तुमादाहा मौजा में खाता संख्या- 83, 97 और 110 के करीब 11 प्लॉट खरीदने का प्रमाण सामने आया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 01 एकड़ 49 डिसमिल है। गोविंदपुर अंचल में जमीन खरीदने के सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर के अनुसार इन भूखंडों की कीमत 50 लाख रूपये से अधिक आंकी जा रही है। जमीन खरीद एवं म्यूटेशन तथा अंचल कार्यालय में दायर नामांतरण मुकदमा संख्या 18905/2021-2022 तथा इस जमाबंदी में दिए गए लगान का ब्योरा संलग्न है।

Dhullu Saryu: धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पुत्र ने खरीदी कई जमीन : सरयू

भाजपा के उन नेताओं को जो मेरा ज्ञान मुझे अपने पास ही रखने की सलाह दे रहे हैं, उन्हें इन विवरणों की वस्तुस्थिति और सत्यता की जांच अपने सूत्रों से करा लेनी चाहिए। उसके बाद उन्हें इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा की कसौटी पर भाजपा के ऐसे उम्मीदवार खरा उतरते हैं या नहीं ? इसके अतिरिक्त मेरे पास भाजपा के इस घोषित उम्मीदवार और उनके परिवारजनों द्वारा खरीदी गई बड़ी संख्या में बेनामी अचल संपतियों और कंपनियों के नाम का विस्तृत ब्योरा भी है। ये कंपनियां दो साल पूर्व दिवालिया होने के कगार पर पंहुच चुकी थीं।

इन कंपनियों में विगत 04 वर्षों में अकूत अचल संपति खरीदी गई है, जिसमें हार्ड कोक उद्योग, फ्लावर मिल आदि के भूखंड, निर्मित ढांचा एवं मशीनरी शामिल हैं। इनमें से कई भूखंड गोविंदपुर अंचल के तुमादाहा मौजा में ही स्थित है। ये कंपनियां अभी भी ‘रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज’ के दस्तावेज में सक्रिय दिख रही हैं और जीएसटी एवं आयकर का भुगतान भी कर रही हैं। इन अचल परिसंपत्तियों की कीमत उनके द्वारा कर देने योग्य कुल परिसंपत्तियों के मूल्य की तुलना में काफी अधिक है। ऐसे व्यक्तियों और कंपनियों के बारे में प्राप्त सूचनाओं की मिलान अधिकारिक दस्तावेजों से करने के उपरांत मैं शीघ्र ही इसे भाजपा नेताओं की जानकारी के लिए सार्वजनिक करूंगा, ताकि वे नहीं चाहते हुए अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें और उनका जमीर जग सके। ये मामले आय से अधिक संपत्ति के ठोस उदाहरण है।

Read Also : सरबजीत सिंह को मारने वाले सरफराज की पाकिस्तान के लाहौर में गोली मार कर हत्या

Related Articles