RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची से सटे तमाड़ प्रखंड के जारगो गांव में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अब तक दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रिम्स रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान कमला देवी और भदरी देवी के रूप में हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण कुएं और तालाबों का पानी दूषित हो गया है। दूषित पानी पीने से अचानक गांव में डायरिया फैल गया। प्रभावित इलाके डोमोडीह और गांगू गांव में मेडिकल टीम की ओर से लगातार स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया जा रहा है। वहीं गंभीर हालत में पानीश्वरी देवी, विश्वनाथ महतो और रेखा देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजा गया है।
तीन मरीजों में लक्षण
हालांकि बुंडू बीडीओ सावित्री कुमारी ने डायरिया से मौत की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि मृत महिलाओं की पहले से स्वास्थ्य स्थिति खराब थी। लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि तीन मरीजों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं। वहीं लोगों ने प्रशासन से तत्काल पानी के स्रोतों की सफाई, क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस और दवाइयों की आपूर्ति की मांग की है। मंगलवार को विशेष मेडिकल शिविर आयोजित कर पूरे गांव के लोगों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं ताकि संक्रमण के स्रोत की पुष्टि हो सके।
READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: ब्राउन शुगर माफिया ‘भाभी’ सासाराम से गिरफ्तार, झारखंड-बिहार में फैला है नेटवर्क