पलामू : सउदी अरब में मृत पलामू के डालटनगंज के युवक सद्दाम हुसैन का शव वापस लाने में दिक्कत आ रही है। परिजनों से रविवार को पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने मुलाकात की और शव मंगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री ने इस मामले में राज्य के श्रम मंत्री से बात की है। भारतीय दूतावास से भी संपर्क साधा जा रहा है।
17 जनवरी को सऊदी अरब में हुई थी मौत
मजदूरी करने के लिए सउदी अरब गए डालटनगंज के मुस्लिम नगर निवासी सद्दाम हुसैन की 17 जनवरी को अचानक मौत हो गई थी। घटना के 48 घंटे बाद परिजन शव को वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और जिला प्रशासन, केन्द्र एवं झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
शव वापस लाने में आ रही बाधा
पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी मेदिनीनगर के मुस्लिम नगर स्थित मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि वे परिवार के साथ हैं और हर संभव प्रयास करेंगे ताकि सद्दाम का शव डालटनगंज लाया जा सके। पूर्व मंत्री ने झारखंड के श्रम मंत्री से भी बात की और भारतीय दूतावास के माध्यम से शव लाने की दिशा में पहल करने की बात कही।
पिछले साल जुलाई में अरब गया था युवक
इसी बीच, मृतक के परिजनों ने रविवार को पलामू के श्रम अधीक्षक को आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी दी और शव मंगवाने के साथ-साथ परिवार को मुआवजा देने की मांग की। मृतक की पत्नी हेना परवीन ने कहा कि सद्दाम ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य थे। युवक जुलाई 2024 में मजदूरी करने के लिए सऊदी अरब गया था और 17 जनवरी को उनकी अचानक मौत हो गई।