Home » जमशेदपुर समेत झारखंड के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में लागू होगी डिजिटल रिपोर्ट कार्ड प्रणाली, SOP जारी

जमशेदपुर समेत झारखंड के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में लागू होगी डिजिटल रिपोर्ट कार्ड प्रणाली, SOP जारी

अब छात्रों का मूल्यांकन होगा पूरी तरह डिजिटल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi/Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड में जमशेदपुर समेत राज्य के सभी 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में अब विद्यार्थियों का मूल्यांकन और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल माध्यम से की जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि ई-विद्यावाहिनी वेब पोर्टल पर “डिजिटल रिपोर्ट कार्ड प्रणाली” लागू की जा रही है। इस व्यवस्था से छात्रों की प्रगति रिपोर्ट अब ऑनलाइन तैयार और संधारित की जाएगी, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू बनेगी।

पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालय शामिल

इस नई डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली को फिलहाल पहले चरण में राज्य के सभी 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में लागू किया जा रहा है। इसके तहत हर विद्यालय को विद्यार्थियों के मूल्यांकन, अंक प्रविष्टि और रिपोर्ट तैयार करने का काम ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर करना होगा।

मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी

इस डिजिटल प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की गई है, जिसे सभी संबंधित विद्यालयों को भेजा गया है। इसमें डिजिटल रिपोर्ट कार्ड तैयार करने, डेटा अपलोड करने, सत्यापन और रिपोर्ट जनरेट करने की विस्तृत जानकारी दी गई है।

जिला अधिकारियों और विद्यालय प्रभारियों को निर्देश

झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक उमा शंकर सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एवं संबंधित प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक / वार्डेन / स्कूल मैनेजर / BRP / CRP / Instructor को निर्देश दिया है कि वे इस प्रक्रिया का ससमय और सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

उद्देश्य: पारदर्शिता और कार्यक्षमता में वृद्धि

बताया गया है कि डिजिटल रिपोर्ट कार्ड प्रणाली का उद्देश्य विद्यालयों में मूल्यांकन प्रक्रिया को आधुनिक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है। इससे छात्रों के प्रदर्शन का सटीक रिकॉर्ड रखा जा सकेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Comment