Home » ‘तेरा नी मैं Lover…’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए दिलजीत ने किया प्यार का इजहार!

‘तेरा नी मैं Lover…’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए दिलजीत ने किया प्यार का इजहार!

फैंस हानिया और दिलजीत को एक साथ देकर काफी खुश नजर आए। इसके बाद दिलजीत ने हानिया को 'सुपरस्टार' कहकर उन्हें सम्मान दिया। फिर अपने सुपरहिट गाने 'तेरा नी मैं लवर' गाया।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी दिल-लुमिनाटी (Dil-Luminati) म्यूजिक टूर को लेकर यूके में हैं। बीती रात उन्होंने लंदन के O2 एरिया में परफॉर्म किया। इस परफॉरमेंस में चार चांद तब लगे जब दिलजीत ने कॉन्सर्ट में आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को स्टेज पर बुलाया। कॉन्सर्ट की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं। लोग अपने दो पसंदीदा पर्सनालिटीज को एक साथ देखकर फूले नहीं समा रहे हैं।

वीडियो में दिलजीत, हानिया को स्टेज पर इन्वाइट करते दिखाई दिए। पहले तो हनिया हाथ जोड़ती हैं और स्टेज पर आने से मना कर देती हैं। पर दिलजीत के दोबारा कहने पर हानिया स्टेज पर आ जाती हैं। जैसे ही हानिया स्टेज पर आईं, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। फैंस हानिया और दिलजीत को एक साथ देकर काफी खुश नजर आए। इसके बाद दिलजीत ने हानिया को ‘सुपरस्टार’ कहकर उन्हें सम्मान दिया। फिर अपने सुपरहिट गाने ‘तेरा नी मैं लवर’ गाया। इस दौरान हानिया आमिर ने तालियों से दिलजीत को चीयर किया।

कुछ मिनट दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज शेयर करने के बाद, हानिया ने उन्हें धन्यवाद दिया। एक वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं, “बहुत-बहुत धन्यवाद। Hi London… शुक्रिया बहुत बहुत आपका। हम सभी के साथ रहने और हमारा मनोरंजन करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

भारत के 11 शहरों में दिलजीत का म्यूजिक कॉन्सर्ट

मालूम हो दिलजीत दोसांझ का यह कॉन्सर्ट उनके ऑनगोइंग दिल-लुमिनाटी टूर का हिस्सा है। वह अक्टूबर 2024 से भारत के 11 शहरों में भी परफॉर्म करेंगे। हाल ही में, उन्होंने बर्मिंघम में एक शो के दौरान ग्लोबल सेंसेशन एड शीरन के साथ कोलाबोरेट किया था और अब उन्होंने अपने लंदन गिग के लिए रैपर बादशाह के साथ मिलकर काम किया। हानिया आमिर के साथ स्टेज शेयर करने के बाद दिलजीत ने बादशाह के साथ भी स्टेज पर परफॉर्म किया था।

बादशाह-हानिया के अफेयर की अफवाहें

बता दें रैपर बादशाह और हानिया आमिर के लव अफेयर की अफवाहें थीं। रिपोर्ट्स थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर 2023 में दोनों दुबई में मिले थे। इसके बाद जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तसवीरें साझा की तब ये काफी वायरल हुआ था। जहां बादशाह ने अफवाहों पर चुप्पी साधे रखी, वहीं हानिया ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था, “मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर मैं शादीशुदा होती, तो मैं इस तरह के कई अफवाहों से बच जाती।”

Related Articles