Home » Dimna-Patamda Road : डिमना चौक -पटमदा रोड तीन दिन रहेगी बंद, जानें किधर से हुआ रूट डायवर्ट

Dimna-Patamda Road : डिमना चौक -पटमदा रोड तीन दिन रहेगी बंद, जानें किधर से हुआ रूट डायवर्ट

तीन दिन तक होगा सड‍़क मरम्मत का काम

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: डिमना चौक से पटमदा जाने वाली रोड की मरम्मत का काम शुरू होने वाला है। यह काम 26 मार्च से शुरू होगा। डिमना चौक के पास नए एमजीएम अस्पताल के करीब से डिमना डैम होते हुए पटमदा जाने वाली सड़क की पटमदा मोड़ तक मरम्मत की जाएगी। मरम्मत का यह काम 28 मार्च तक चलेगा। मरम्मत का यह काम टाटा स्टील यूआइएसएल करा रहा है। इसके चलते डिमना चौक के करीब नए एमजीएम अस्पताल से पटमदा मोड़ तक यह सड़क 26 मार्च से 28 मार्च तक बंद रहेगी। इस सड़क के बंद होने की वजह से पटमदा से जमशेदपुर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन लोगों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।

पटमदा से जमशेदपुर आने वाले वाहन अब पटमदा मोड़ से एनएच 33 स्थित कालीमंदिर वाली रोड से शहर आएंगे। इसी तरह, डिमना चौक से पटमदा जाने वाले वाहनों को भी काली मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन अब पारडीह काली मंदिर से पटमदा जाने वाली सड़क पकड़ कर जाएंगे। यह यातायात डायवर्जन 26 मार्च से 28 मार्च 2025 तक (तीन दिनों के लिए) सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।

डिमना चौक से एमजीएम तक यातायात प्रभावित नहीं

डिमना चौक से नए MGM तक यातायात में कोई बदलाव नहीं होगा और यह सामान्य रूप से चलता रहेगा। संबंधित विभाग ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस डायवर्जन का पालन करें और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

Read also Jamshedpur Litti Chouk Bridge: नए सिरे से तैयार हो रहा लिट्टी चौक-भिलाईपहाड़ी ब्रिज का DPR, बढ़ेगी लागत

Related Articles