RANCHI (JHARKHAND): झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की एक अहम बैठक रविवार को कांग्रेस भवन रांची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुशासन समिति के अध्यक्ष बजेंद्र सिंह ने की। जिसमें समिति के सदस्य आनदि ब्रह्म, शमशेर आलम और संयोजक अमुल्य नीरज खलखो उपस्थित थे। इस दौरान राज्यभर से प्राप्त अनुशासनात्मक शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा पर पत्रकारों से मारपीट के लगे आरोपों पर विशेष रूप से विचार किया गया। समिति अध्यक्ष बजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है।
राशिद रजा को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब भी समिति को प्राप्त हो गया है। बैठक में जांच रिपोर्ट और जवाब की गहन समीक्षा के बाद समिति ने राशिद रजा के जवाब को स्वीकार कर लिया और उन्हें भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने की चेतावनी दी है। वहीं मामले में कोई और कार्रवाई न करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक की संपूर्ण कार्यवाही का प्रतिवेदन माननीय प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा गया है। समिति ने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
RANCHI NEWS: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक, इस नेता को मिली चेतावनी
49