रांची : 22 फरवरी को श्री कृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान (SKIPKA) सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय सेठ सांसद रांची लोकसभा क्षेत्र व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने की। इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। उपविकास आयुक्त दिनेश यादव ने बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना और कई अन्य योजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। विशेष रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष संजय सेठ ने ससमय और गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने रातू क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में देरी पर भी नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया।
बैठक में पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि दिसंबर तक सभी पेंशनधारियों को पेंशन का वितरण हो चुका है। सांसद सुखदेव भगत ने पेंशनधारियों के खातों में राशि का वितरण नहीं होने पर ध्यान देने की बात कही। सदर अस्पताल की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए संजय सेठ ने अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा की जानकारी ली। सिविल सर्जन को इस सुविधा को जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, बुण्डू अनुमंडल अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था हेतु निर्देश भी दिए गए।
अबुआ साथी तो प्रभावशाली बनाने का निर्देश
बैठक में जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई ‘अबुआ साथी’ पहल की भी सराहना की गई। इस पहल के तहत, जिले के लोग अब व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। संजय सेठ ने जिला प्रशासन से इस पहल को और प्रभावशाली बनाने का आग्रह किया। बैठक में सांसद सुखदेव भगत लोहरदगा, कालीचरण मुण्डा खूंटी, नवीन जायसवाल हटिया, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, डीआईजी चंदन सिन्हा, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया।
Read Also: Ranchi Elevated Corridor Lokarpan : रांची एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण 14 अप्रैल को : संजय सेठ