Home » RANCHI NEWS: रांची में ‘दिशा’ की बैठक, सांसद ने योजनाओं को लेकर दिया ये निर्देश

RANCHI NEWS: रांची में ‘दिशा’ की बैठक, सांसद ने योजनाओं को लेकर दिया ये निर्देश

by Vivek Sharma
DISHA MEETING
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान (एसकेआईपीए) सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने की। बैठक में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, डॉ. महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, अमित महतो सहित कई जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

बैठक में जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की गई। उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मनरेगा योजना में वित्तीय वर्ष के लिए 43 करोड़ की जरूरत में 23 करोड़ रुपये का आवंटन होने की जानकारी दी गई। सांसद दीपक प्रकाश ने फर्जी जॉब कार्ड के जरिए फंड निकासी पर चिंता जताते हुए इसे रोकने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठन का निर्देश दिया गया, जिससे लाभुकों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

सड़क और स्वच्छता को लेकर निर्देश

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। रातू में लंबित सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गया। साथ ही आगामी त्योहारों से पहले सफाई, सड़क मरम्मत और अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना

बैठक में रांची सदर अस्पताल की कार्यप्रणाली की संजय सेठ ने विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि अस्पताल अच्छा कार्य कर रहा है। इसके साथ ही सीएचसी में अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस, नवजात आधार, स्नेक बाइट और फैटी लीवर के इलाज की सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बुंडू अनुमंडल अस्पताल की स्थिति सुधारने हेतु सांसद कालीचरण मुंडा ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया।

नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम में पेंशन की डीबीटी व्यवस्था, एनएफएसए के तहत खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता, नए राशन कार्ड सदस्यों का नाम जोड़ने और जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने आश्वासन दिया कि बैठक में उठाए गए सभी सुझावों और निर्देशों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

READ ALSO: JHARKHAND NEWS: झारखंड कैबिनेट की बैठक में इतने प्रस्तावों को मिली मंजूरी, गुरुजी का आवास रूपी सोरेन के नाम होगा

Related Articles