रांची: सीरम टोली फ्लाईओवर को लेकर सरना समिति के सदस्यों द्वारा 22 मार्च को रांची बंद एवं चक्का जाम का आह्वान किया गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है। वहीं लोगों से अपील की है कि इस दौरान सभी गतिविधियां विधिसम्मत और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की जाएं।
जिला प्रशासन की ओर से ये भी जानकारी दी गई कि कुछ बंद समर्थक द्वारा हो-हंगामा, उपद्रव और तोड़-फोड़ की साजिश रची जा रही है। प्रशासन ने बंद का आह्वान करने वाले सभी संगठनों और व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे इस अवधि में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से बचें। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा बंद या चक्का जाम के दौरान किसी प्रकार का गैर-कानूनी कार्य किया जाता है तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा और परीक्षा न हो बाधित
इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी उल्लेख किया कि इस समय विधानसभा सत्र जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां चल रही है। सेंट जेवियर्स कॉलेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में किसी भी छात्र, छात्रा, शिक्षक या किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी उत्पन्न नहीं की जानी चाहिए। आवागमन में किसी प्रकार की रुकावट या दबाव डालने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक और विधिसम्मत तरीके से अपने अधिकारों का पालन करें। किसी भी तरह के हिंसक या अवैध कार्यों में संलिप्त होने पर प्रशासन कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा। प्रशासन ने यह भी आग्रह किया कि जनसामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो और सभी को शांतिपूर्ण वातावरण में अपने काम करने की स्वतंत्रता हो।