रांची : जिला समाहरणालय ब्लॉक में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला अनुकम्पा समिति मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई। इसमें अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी। इस बैठक में विशेष रूप से सामान्य और उग्रवादी हिंसा में मारे गए लोगों के आश्रितों के लिए अनुकम्पा पर आधारित नियुक्तियों पर चर्चा की गई। परियोजना निदेशक आईटीडीए रांची संजय कुमार भगत, डीएसपी शहर रांची, जिला स्थापना उप-समाहर्ता ज्योति वंदना कुजूर, सर्जेन्ट मेजर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि ये बैठक उन परिवारों के लिए राहत की खबर है, जिन्होंने उग्रवादी हिंसा या सामान्य घटनाओं में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
दो प्रस्तावों पर नियुक्ति की अनुशंसा
बैठक में जिला अनुकम्पा समिति ने दो प्रस्तावों पर नियुक्ति की अनुशंसा की है। इसके तहत उग्रवादी हिंसा में मारे गए आश्रितों की श्रेणी में एक नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई। वहीं सामान्य घटनाओं में मृत आश्रितों की श्रेणी में कुल 4 नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की गईं। इन प्रस्तावों पर निर्णय के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कुछ मामलों में संबंधित कार्यालयों से अतिरिक्त प्रतिवेदन की मांग की है, ताकि आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सकें।
Read alos- बीजेपी सांसद को लगी चोट, कहा- राहुल गांधी ने की धक्का-मुक्की