Home » Crime News : 1 करोड़ की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गया घरेलू सहायक, बिहार से गिरफ्तार   

Crime News : 1 करोड़ की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गया घरेलू सहायक, बिहार से गिरफ्तार   

आदर्श नगर पुलिस ने दबोचा, चुराए हुए रुपए और 1 करोड़ के ज्वेलरी बरामद  

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिम जिले की आदर्श नगर थाना टीम ने एक चोरी के मामले को सुलझाया है। इस कार्रवाई में चोरी कर बिहार भाग गए घरेलू सहायक को वहां से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की सोने-चांदी की ज्वेलरी और 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपी की पहचान नागेंद्र चौधरी (19) के रूप में हुई।

पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए हुए 50,000 रुपये नकद और एक करोड़ रुपये मूल्य के 3 सोने के कंगन, 11 सोने की चूड़ियां, 6 सोने की हार, 6 चेन, 2 हीरे के कंगन, 3 हार, 5 सोने की गिन्नी, 2 हीरे के पेंडेंट, 3 सोने की अंगूठियां, 6 सोने के झुमके, 1 सोने का मांग टीका, 2 चांदी की मूर्तियां, 2 चांदी के गिलास, 3 चांदी के सिक्के, 1 चांदी की थाली और 1 चांदी की कटोरी बरादम की है। 


डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि 17 मार्च को आदर्श नगर थाने में एक पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि टैगोर रोड पर एक घर की खिड़की तोड़कर चोरी हुई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता पंकज ने बताया कि वह 14 मार्च को अपने परिवार के साथ यात्रा पर गए थे। 17 मार्च को लौटने पर उन्हें घर में सामान बिखरा हुआ मिला।

जांच में पता चला कि खिड़की तोड़ी गई थी और लगभग 3 लाख रुपये नकद के साथ-साथ 1 करोड़ रुपये कीमत की सोने-चांदी की ज्वेलरी गायब थी। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 15 मार्च को सुबह 7:45 बजे एक व्यक्ति सूटकेस लेकर घर से निकला था। शिकायतकर्ता ने उसे अपने घरेलू नौकर नगेंद्र चौधरी के रूप में पहचाना, जो बिहार के मधुबनी जिले के गोरंधारा गांव का रहने वाला है।  

एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपी की पहचान पक्की की। स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इन प्रयासों के फलस्वरूप टीम ने नगेंद्र चौधरी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नगेंद्र ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता कबूल की। उसके कहने पर नकदी और गहने बरामद की गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी अन्य मामलों में भी शामिल है।

Read Also- Delhi Police : मैलिशियस ऐप से बैंक खातों को हैक कर मेहनत की कमाई लूटने वाला गिरोह पकड़ा गया, चार गिरफ्तार

Related Articles