गुमला : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा पंचायत अंतर्गत बसाईरटोली गांव में एक शराबी पति की मौत उसकी पत्नी की पिटाई से हो गई। आरोपित पत्नी सविता देवी ने बताया कि उसका पति अजीत रौतिया (35वर्ष) काफी शराबी था और हर समय शराब के नशे में धुत रहता था। शुक्रवार की रात गांव के एक घर में शराब पी रहा था। वह उसे लाने गई थी।
इस दौरान कहासुनी होने लगी और धक्का-मुक्की होने लगा। गंदी गंदी गाली भी देने लगा।इससे वह आवेश में आ गई और उसने अपने पति की लाठी से पिटाई कर दी ।इससे वह घायल हो गया और थोडी देर बाद उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना शनिवार की सुबह पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज को मिली। मुखिया के द्वारा घटना की जानकारी चैनपुर पुलिस को दी गई। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी शनिवार सुबह दलबल के साथ बसाईर टोली गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी को कब्जे में ले लिया है।
हत्या के पीछे का कारण जानने में पुलिस जुटी हुई है। गांव के कुछ महिलाओं ने बताया कि अजीत रौतिया का परिवार काफी गरीब है और उसके तीन बच्चे हैं जो अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अजीत रौतिया की पत्नी सविता देवी मजदूरी का काम कर पूरे परिवार का पेट पाल रही थी। पति हमेशा शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। गांव की महिलाओं ने बताया कि अजीत रौतिया शराब पीने के लिए घर में रखे चावल को अन्य सामानों को भी बेच देता था और शराब पी जाता था। जिससे पत्नी काफी चिंतित रहती थी।