Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में देर रात स्टेट बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजने लगा। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी आनन-फानन थाने की पूरी फोर्स बैंक पहुंची। हालांकि, उन्हें कुछ भी गड़बड़ी दिखाई नहीं दी। इसके बाद रात में ही बैंक के अधिकारियों को बुलाकर बैंक खुलवया गया और पूरे बैंक का मुआयना किया गया। इस दौरान जब सब कुछ सही पाया गया। तब पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि चूहों की शरारत से बैंक का अलार्म बजा था।
बता दें कि हरदोई शहर कोतवाली इलाके में गांधी मैदान के पास स्टेट बैंक की शाखा है। मंगलवार रात लगभग 11 बजे बैंक का इमरजेंसी अलार्म एकाएक बजने लगा। इसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बैंक के अधिकारियों को रात में ही बुलवाकर बैंक खुलवाया गया। बैंक में सघन चेकिंग अभियान चला लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा के अनुसार, तफ्तीश के दौरान सामने आया कि चूहों की शरारत ने इस अलार्म बजाने की घटना को अंजाम दिया। इसके चलते कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया।