दुमका : दुमका जिले के विश्वविद्यालय ओपी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के समीप हुआ, जो थाना से कुछ ही कदम दूर था।
नशे की हालत में थे बाइक सवार
घटना की जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीन युवक नशे की हालत में थे। घटना में मृतकों की पहचान साहिबगंज जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव निवासी सोमाय हांसदा (30) और बरहेट थाना क्षेत्र के हिरणपुर गांव निवासी संजला मुर्मू (20) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक दीपक हेम्ब्रम को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे युवक
सूचना के अनुसार, दीपक हेम्ब्रम, जो कि दुमका विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्ड का कार्य करता है, अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से सदर प्रखंड के बागडुब्बी गांव में एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए गया था। देर रात, दीपक और उसके साथी विश्वविद्यालय लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक मुख्य गेट के पास स्थित महुआ के पेड़ से टकरा गई।
घायल युवक का इलाज जारी
इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। दीपक हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को सूचित किया। रविवार को मृतकों के परिवार वाले दुमका पहुंचे और पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बाइक जब्त कर कार्रवाई शुरू की
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसा बाइक के तेज रफ्तार और नशे की हालत में होने के कारण हुआ है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।