Home » Dumka Cyber Crime : भैंस दिलाने के नाम पर “दूध का दूध और पैसे का पानी” कर गए ठग

Dumka Cyber Crime : भैंस दिलाने के नाम पर “दूध का दूध और पैसे का पानी” कर गए ठग

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : साइबर अपराधियों ने ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को लूटने का सिलसिला अब भी जारी रखा है। झारखंड के दुमका जिला स्थित हंसडीहा थाना क्षेत्र के आलुबाड़ा गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां भैंस दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने चंद्रदेव यादव से 65 हजार रुपये ठग लिए। चंद्रदेव ने गुरुवार को हंसडीहा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

वीडियो कॉल पर दिखाई भैंस, फर्जी दस्तावेज भेजकर फंसाया


चंद्रदेव यादव ने बताया कि 10 दिसंबर को उनके मोबाइल पर 6268653352 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अशोक कुमार शर्मा बताया और खुद को गाय-भैंस का व्यापारी बताया। उसने कहा कि उसकी राजस्थान में डेयरी है और वह पूरे भारत में दुधारू गाय-भैंस सप्लाई करता है।

अशोक ने वीडियो कॉल के जरिए चंद्रदेव को दुधारू गाय-भैंस दिखाए। चंद्रदेव ने इनमें से एक भैंस पसंद कर ली। भैंस की कीमत 60 हजार रुपये तय हुई। इसके बाद अशोक ने अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और डेयरी फार्म की तस्वीर चंद्रदेव के व्हाट्सएप पर भेज दी और अग्रिम भुगतान के रूप में 5,000 रुपये मांगे।

किश्तों में भेजे 65 हजार रुपये


चंद्रदेव ने 10 दिसंबर को फोन पे के माध्यम से 5,000 रुपये भेज दिए। इसके बाद 11 दिसंबर को क्रमशः 13,000 रुपये, 21,500 रुपये, 17,000 रुपये और 9,000 रुपये भी फोन पे के जरिए भेजे। कुल 65 हजार रुपये भेजने के बाद जब चंद्रदेव ने भैंस की डिलीवरी के लिए संपर्क किया, तो आरोपी ने कॉल उठाना बंद कर दिया।

Also read: शिक्षक भर्ती घोटाला : पार्थ चटर्जी को SC से मिली राहत, जमानत पर रिहाई का आदेश

Related Articles