Home » डुमरी विधायक जयराम महतो आतिशबाजी के दौरान हुए घायल, बाल झुलसे और सिर में चोट आई

डुमरी विधायक जयराम महतो आतिशबाजी के दौरान हुए घायल, बाल झुलसे और सिर में चोट आई

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : जिले में रविवार को डुमरी विधायक और JLKM अध्यक्ष जयराम महतो घायल हो गए। घटना तब घटी जब वह बेरमो विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बोकारो के जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने आ रहे थे। समर्थकों द्वारा आतिशबाजी करने के दौरान एक पटाखा जयराम महतो के बिल्कुल सामने फट गया, जिससे उन्हें चोट आई।

इस घटना में जयराम महतो के बाल झुलस गए और सिर के दाहिने हिस्से में हल्की चोट आई। जानकारी के अनुसार, जयराम महतो जब जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पहुंचे थे, वहां भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। समर्थकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की चपेट में आने के कारण यह घटना हुई।

घटना के बाद, जयराम महतो को रांची वापस ले जाया गया, जहां चिकित्सकों से इलाज कराने की सलाह दी गई। हालांकि, विधायक ने स्थानीय नेताओं से बैठक करने और चुनावी समीक्षा के लिए जानकारी देने की बात कही। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई, लेकिन स्थिति को संभाल लिया गया।

इस घटना के कारण जयराम महतो की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर स्थानीय नेताओं और समर्थकों में चिंता जताई जा रही है।

Read Also : धनबाद: प्रेमिका के मेला न जाने पर युवक ने घर में लगाई फांसी

Related Articles