Home » Dumri MLA accused of assault : डुमरी MLA जयराम महतो पर CCL कर्मी ने लगाया मारपीट व छिनतई का आरोप, थाने में शिकायत दर्ज

Dumri MLA accused of assault : डुमरी MLA जयराम महतो पर CCL कर्मी ने लगाया मारपीट व छिनतई का आरोप, थाने में शिकायत दर्ज

* बेरमो प्रमुख के रिश्तेदार ने लगाया आरोप, विधायक के अंगरक्षक व समर्थकों पर भी आरोप...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bermo/Nawadih (Jharkhand) : बेरमो प्रखंड के बैदकारो निवासी और सीसीएल (Central Coalfields Limited) कर्मी कैलाश महतो ने डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो, उनके अंगरक्षक अशोक महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अन्य समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कैलाश महतो ने नावाडीह पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा है कि विधायक और उनके सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे तीन लोग घायल हो गए, और उनके गले से सोने की चेन व अंगूठी भी छीन ली गई। यह घटना बुधवार रात गुंजरडीह मोड़ के पास घटी।

शिकायत दर्ज, घायलों का कराया गया प्राथमिक उपचार

शिकायत मिलते ही नावाडीह पुलिस तुरंत हरकत में आई और घायल कैलाश महतो, लोचन महतो व अर्जुन महतो को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें देर रात छुट्टी दे दी। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में नावाडीह थाने में औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया जा सका था, हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से निंदा की जा रही है।

विधायक और अंगरक्षक से संपर्क का प्रयास विफल

इस घटना पर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो और उनके अंगरक्षक अशोक महतो का पक्ष जानने के लिए उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों ने ही फोन नहीं उठाया।

कैलाश महतो ने शिकायत में बताई आपबीती

नावाडीह थाना को दिए गए अपने आवेदन में बैदकारो निवासी कैलाश महतो ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने साथियों लोचन महतो, आशीष तपेदार, अर्जुन महतो, संजय महतो, विक्की महतो और कमलेश महतो के साथ निजी वाहन (संख्या जेएच10सीजे-0051) से गुंजरडीह से अपने घर लौट रहे थे। जब वे गुंजरडीह मोड़ के पास पहुंचे, तो उनके वाहन में तकनीकी खराबी आ गई और वह स्टार्ट नहीं हो रहा था। इसी दौरान डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो वहां पहुंचे। सड़क पर वाहन खड़ा देखकर विधायक के अंगरक्षक अशोक महतो गाड़ी से उतरे और उन्हें वाहन हटाने के लिए कहा। कैलाश महतो का आरोप है कि जब उन्होंने अंगरक्षक को अपनी गाड़ी खराब होने की बात बताई, तो अंगरक्षक ने उनके साथ गाली-गलौज की। जब उन्होंने और उनके साथियों ने इसका विरोध किया, तो डुमरी विधायक के अंगरक्षक और समर्थक उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि इसी बीच डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो भी अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे कैलाश महतो के अलावा लोचन महतो और अर्जुन महतो भी घायल हो गए।

बेरमो प्रमुख के देवर कहने पर भी गाली-गलौज और लूटपाट का आरोप

कैलाश महतो ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने झामुमो समर्थकों से कहा कि वह बेरमो प्रमुख गिरजा देवी का देवर है, तो विधायक के समर्थकों ने प्रमुख को भी काफी अपशब्द कहे और उनके साथ मारपीट करने लगे। कैलाश महतो का यह भी आरोप है कि इसी दौरान समर्थकों ने उनके गले से सोने की चेन और अंगूठी छीन ली। नावाडीह पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read also : Palamu News : जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों का फूटा गुस्सा, निजी अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Related Articles

Leave a Comment