Home » Durand Cup: डूरंड कप का आगाज कल, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भिड़ेगी असम राइफल्स व जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम

Durand Cup: डूरंड कप का आगाज कल, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भिड़ेगी असम राइफल्स व जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम

by Rakesh Pandey
Durand Cup
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Durand Cup: पूर्वी सिंहभूम जिला की मेजबानी में जमशेदपुर में 133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-डी का मैच 28 जुलाई से खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन, खेल प्रेमियों की सुविधा, विधि-व्यवस्था का संधारण, सुगम यातायात व्यवस्था, पार्किंग आदि तमाम तैयारियों के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रशासनिक व पुलिस तैयारियों के मद्देनजर संयुक्त ब्रीफिंग कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि भारतीय सेना के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट के अनुरूप सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से अनुशासित और समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त सजग, सतर्क, वरीय अधिकारियों से संपर्क में रहते हुए कार्य को बेहतर तरीके से करेंगे।

Durand Cup: उदघाटन समारोह में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार, 28 जुलाई को अपराह्न 3 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ मैच का आगाज होगा। उद्घघाटन समारोह में स्थानीय व झारखंडी कलाकार पाईका, छऊ व नागपुरी लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।

इसके अलावा भारतीय सेना के जवान डॉग शो, बैंड, पारा ग्लाइडिंग व खुखरी नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के अन्य कोनों से आए लोक कलाकार अपने कला की प्रस्तुति देंगे। उद्घाटन समारोह में लगभग 25 हजार खेलप्रेमी शामिल होंगे।

Durand Cup: पहली बार चार राज्यों में हो रहा टूर्नामेंट

यहां बता दें कि पहली बार चार राज्यों में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें पिछले साल के कोकराझार और कोलकाता के अलावा इस साल पहली बार शिलांग और जमशेदपुर को मेजबान शहरों की सूची में जोड़ा गया है।

कुल 24 टीमों को छह समूहों में विभाजित किया गया है, जिसमें ग्रुप-ए, बी और सी के मैच कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि ग्रुप डी, ई और एफ के मैच क्रमशः जमशेदपुर, कोकराझार और शिलांग में आयोजित किए जाएंगे।

ग्रुप टॉपर और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें कोलकाता के अलावा कोकराझार और जमशेदपुर में होने वाले क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। इंडियन सॉकर लीग (आईएसएल) की सभी टीमों के साथ-साथ आई-लीग और सर्विसेज की कुछ रोमांचक टीमों के साथ, यह इंडियन ऑयल डूरंड कप के पूरी तरह तैयार है।

Durand Cup: उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया निरीक्षण, भारतीय सेना के वरीय पदाधिकारी भी रहे मौजूद

पूर्वी सिंहभूम जिला की मेजबानी में जमशेदपुर में 133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 28 जुलाई से 23 अगस्त तक सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भारतीय सेना के कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था, खेल प्रेमियों की सुविधा, पार्किंग आदि तमाम मुद्दों की समीक्षा कर आयोजन समिति एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

 

Read also:- Aero Modeling Show: जेआरडी जयंती पर गोपाल मैदान में हुआ एयरो मॉडलिंग शो

Related Articles