रांची : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर झारखंड की राजधानी रांची में राशन कार्डधारियों के लिए ‘e-KYC सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान एक हफ्ते तक चलेगा, जिसके तहत जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन कार्डधारियों के निवास स्थान पर जाकर उनका e-KYC किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीला और गुलाबी राशन कार्डधारक परिवारों का e-KYC करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। राशन कार्डधारक अपने निवास स्थान पर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से अपनी पहचान सत्यापित कराने में सहयोग करेंगे। यह प्रक्रिया उन्हें आगामी समय में राशन वितरण सेवाओं का सटीक और सही लाभ प्राप्त करने में मदद करेगी।
उपायुक्त ने कार्डधारकों से की अपील
उपायुक्त ने सभी कार्डधारकों से अपील की है कि वे इस e-KYC प्रक्रिया को प्राथमिकता दें और समयसीमा के भीतर इसे अवश्य पूरा करें। e-KYC सप्ताह के दौरान, राशन कार्डधारक परिवारों को यह सुविधा मिल रही है कि वे अपने घर पर बैठकर ही इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करा सकते हैं, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने यह भी कहा कि विभाग द्वारा e-KYC की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। यह विशेष पहल यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है जिससे सभी राशन कार्डधारकों का e-KYC शत प्रतिशत पूर्ण हो, जिससे खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।
वहीं जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्डधारकों के घर जाकर e-KYC का कार्य संपन्न करें, ताकि सभी लोग समय रहते इस प्रक्रिया को पूरा कर सकें।