Home » East Singhbhum: आर्ट्स में पूर्वी सिंहभूम जिले के 95.61 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, 15वें नंबर पर रहा जिला

East Singhbhum: आर्ट्स में पूर्वी सिंहभूम जिले के 95.61 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, 15वें नंबर पर रहा जिला

ओवरऑल रिजल्ट में भी लड़कियां लड़कों से बहुत आगे हैं। जहां 96.83 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं वहीं सिर्फ 93.95 प्रतिशत लड़के ही पास हो सके हैं।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से इंटर आर्ट्स का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 96.61 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। यह पिछले वर्ष के 95.26 प्रतिशत से .35 प्रतिशत अधिक है। इस बार पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में 15वें स्थान पर रहा है। इंटर आर्ट्स में प्रदर्शन की बात करें तो लड़कियां लड़कों से कहीं आगे हैं। जहां जिला टॉपर लड़की बनी है, वहीं टॉप-10 की सूची में शामिल 13 में से 11 लड़कियां हैं।

इसके साथ ही ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो यहां भी लड़कियां लड़कों से बहुत आगे हैं। इस बार 96.83 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि सिर्फ 93.95 प्रतिशत लड़के ही पास हो सके हैं। प्रथम श्रेणी प्राप्त करने में भी लड़कियां लड़कों से आगे हैं। जहां 3588 लड़कियां प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं। वहीं 1686 लड़के ही प्रथम श्रेणी पास हो सके हैं।

श्रेणीइनरोलमेंटअपीयर हुएप्रथम श्रेणीद्वितीय श्रेणीतृतीय श्रेणीपास हुएफेल हुएप्रतिशत
लड़का4954491316862644286461629493.95%
लड़की6792672735882782144651421096.83%
कुल1174611640527454264301113050495.61%

इंटरमीडिएट जिला टाॅप टेन

रैंकनामविद्यालयअंक
1लीपा गोराईएलबीएस प्लस टू उवि, जयपुरा460
2मीनू पाॅलटारामणि मेमोरियल प्लस टू उवि, घाटशिला459
3दुर्गापदा धनपदएलबीएस प्लस टू उवि, जयपुरा449
3सेफाली दासआदिवासी प्लस टू उवि, सीतारामडेरा449
4आकाश नायकएलबीएस प्लस टू उवि, जयपुरा448
5रितिका गोराईएलबीएस प्लस टू उवि, जयपुरा447
5मेघा गोपश्यामा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज447
6पूजा हांसदाकेजीबीवी, धालभूमगढ़446
7रितु रानाएलबीएस प्लस टू उवि, जयपुरा444
8बेजे सरदारकेजीबीवी, पोटका440
9सोमला टूडूकेजीबीवी, धालभूमगढ़439
10आयनामनी सरदार438
10सुमन कपटाएमएल प्लस टू उवि438

Read Also: JAC 12th Arts Result 2025 : जैक इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में सुधार, बढ़ा सफलता का प्रतिशत

Related Articles