Home » East Singhbhum : हर 10 हजार की आबादी पर प्लस टू स्कूल की तैयारी

East Singhbhum : हर 10 हजार की आबादी पर प्लस टू स्कूल की तैयारी

उत्क्रमण के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। यदि 7 से 8 किलोमीटर की परिधि में कोई स्थायी मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज संचालित हो, तो दो स्कूलों में उत्क्रमण की अनुशंसा नहीं की जाएगी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद सरकार पर प्लस टू स्कूलों की संख्या बढ़ाने का दबाव है। इसी को लेकर पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के अन्य जिलों से उन स्कूलों की सूची मांगी गई है, जिन्हें प्लस टू में उत्क्रमित किया जा सकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पत्र जारी कर अपने-अपने प्रखंड के ऐसे स्कूलों की सूची देने को कहा है।

पत्र के साथ प्लस टू में उत्क्रमण के नियमों की जानकारी और एक प्रोफार्मा भी भेजा गया है। इसमें जिला, ब्लॉक, पंचायत, स्कूल का नाम, यू-डायस कोड, स्कूल आदर्श विद्यालय योजना में चयनित है या नहीं, आसपास का निकटतम प्लस टू स्कूल और उसकी दूरी, स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में है या शहरी, जैसी कुल 16 जानकारियां भरनी होंगी। यह विवरण 16 जून तक देना है।

यह रिपोर्ट उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष रखी जाएगी। स्वीकृति के बाद प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। 2020 में सरकार ने हर 10 हजार की आबादी पर एक प्लस टू स्कूल खोलने की घोषणा की थी। उसी के तहत यह प्रक्रिया शुरू की गई है। फिलहाल पूर्वी सिंहभूम जिले में 80 हजार की आबादी पर एक सरकारी प्लस टू स्कूल है।

उत्क्रमण के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। यदि 7 से 8 किलोमीटर की परिधि में कोई स्थायी मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज संचालित हो, तो दो स्कूलों में उत्क्रमण की अनुशंसा नहीं की जाएगी। जिस स्कूल का चयन किया जाएगा, वहां अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन होनी चाहिए। वर्तमान भवन जिस भूखंड पर है, उसका रकबा, कमरों की संख्या और नामांकित विद्यार्थियों की संख्या भी देनी होगी। साथ ही, उस स्कूल के 7 से 8 किलोमीटर के दायरे में कम से कम तीन माध्यमिक स्कूल होने चाहिए।

Read Also: हाई स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मांगी स्कूलों की सूची

Related Articles