पूर्वी सिंहभूम : पटमदा के बेलटांड़ बिरसा चौक स्थित जर्जर हो चुके तहसील कचहरी भवन को तोड़कर विधायक निधि से भव्य ग्राम प्रधान संघ भवन पटमदा का निर्माण होगा। सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने प्रखंड के सभी ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास जी ने प्रसन्नता से कहा की झारखंड मे पहली बार माननिय मंगल कालिंदी जी ने प्रधान लोगों को सम्मान देने का काम किया है। सचिव मृत्युंजय महतो ने कहा की जो काम माननिय मंगल कालिंदी जी कर दिखाया है ऐसा ना कोई किया है और ना कर सकता है। व सुधीर चंद्र माझी ने कहा कि मंगल कालिंदी ही एक ऐसा विधायक है, जिन्होंने ग्राम प्रधानों का बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने का काम किया है। कहा कि ग्राम प्रधानों का सभी प्रकार कार्य अब इस भवन से निष्पादित होगा। जेई विजय भूषण ने बताया कि भवन का निर्माण 15 लाख से कम में रुपये में होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास, सचिव मृत्युंजय महतो, सुधीर चंद्र माझी, संदीप मिश्रा, मुची राम कुंभकार, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, अश्विनी दास आदि मौजूद थे।
पूर्वी सिंहभूम : पटमदा में ग्राम प्रधान संघ भवन निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास, प्रधानों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी
written by Rakesh Pandey
58
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी