RANCHI (JHARKHAND): पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 27वीं बैठक आगामी 10 जुलाई को रांची में होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को टास्क दिया। साथ ही कहा कि ये बैठक हमारे लिए गर्व का अवसर है। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने सभी को आपसी तालमेल बनाकर समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि बैठक को सफल बनाया जा सके।
समन्वय के साथ करें काम
बैठक में उपायुक्त ने जिले स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को उनके कार्यों और दायित्वों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बैठक रांची के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर है। सभी संबंधित विभाग समयबद्ध, समन्वित और व्यवस्थित रूप से कार्य करें। उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, अतिथि सत्कार, आवासीय व्यवस्था, परिवहन आदि सभी क्षेत्रों में ठोस और कारगर योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्य की नियमित समीक्षा करने और प्रगति की सतत निगरानी रखने को कहा, जिससे किसी स्तर पर कोई कमी न रह जाए।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के.के. राजहंस, पीडीआईटीडीए संजय कुमार भगत, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित सभी संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।