Home » Ranchi News: अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक शुरू, रेडिसन होटल में हुआ भव्य स्वागत

Ranchi News: अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक शुरू, रेडिसन होटल में हुआ भव्य स्वागत

Easter zonal council meeting: चार राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में हुए शामिल। बैठक का उद्देश्य चारों राज्यों के साझा हितों और समस्याओं पर चर्चा कर उचित समाधान निकालना।

by Reeta Rai Sagar
Amit Shah welcomed by Hemant Soren at Radisson Blu Ranchi during Eastern Zonal Council meeting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची, झारखंड: राजधानी रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बैठक के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होटल रेडिसन में स्वयं अमित शाह का औपचारिक स्वागत किया।

इस क्षेत्रीय बैठक में पूर्वी भारत के चार प्रमुख राज्य- बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम), मुख्य सचिव, जिलाधिकारी (DM) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।

क्षेत्रीय विकास और आपसी समन्वय पर होगा फोकस

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, सीमा विवादों का समाधान, आंतरिक सुरक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास और वित्तीय संसाधनों के आवंटन जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित है। बैठक का उद्देश्य चारों राज्यों के साझा हितों और समस्याओं पर चर्चा कर उचित समाधान निकालना है।

हेमंत सोरेन और अमित शाह की मुलाकात रही खास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गृह मंत्री अमित शाह की यह मुलाकात खास मानी जा रही है, क्योंकि राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर भी बात होनी तय है। यह बैठक राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Also Read: Home Minister Amit Shah: कल रांची आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, 10 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक

Related Articles