- खनन और निर्माण कार्यों से जोड़ा गया करोड़ों का काला कारोबार
Ranchi (Jharkhand) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में बड़कागांव (झारखंड) की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार की गहरी संलिप्तता सामने आई है। जांच में यह बात उजागर हुआ कि अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव, भाई-बहन और रिश्तेदारों ने 17 कंपनियों की स्थापना की है, जिनके माध्यम से खनिज, निर्माण और अन्य व्यापारिक गतिविधियों में बड़े पैमाने पर वैध और अवैध लेन-देन किया गया। ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि इन कंपनियों में से अधिकांश में योगेंद्र साव, उनके भाई धीरेंद्र कुमार, बेटी अनुप्रिया और भतीजा अंकित राज मुख्य भूमिका में हैं। ये सभी कंपनियां परोक्ष या अपरोक्ष रूप से इसी परिवार के नियंत्रण में हैं।
नकद लेन-देन से करोड़ों का निवेश
ईडी की रिपोर्ट में सामने आया है कि योगेंद्र साव ने ‘मां अष्टभुजा सिरामिक्स एंड मिनरल्स’ नामक कंपनी में 2.96 करोड़ रुपये नकद निवेश किए थे। यह रकम उन्होंने अपने रिश्तेदार राजेश कुमार को दी थी, जो उनके करीबी सहयोगी माने जाते हैं। इस निवेश को लेकर खुद योगेंद्र साव ने एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रहे एक मामले में बयान दिया है, जिसमें उन्होंने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम नकद में दी थी।
Amba Prasad Money Laundering : एनटीपीसी की माइनिंग परियोजनाओं में अवरोध
ईडी की जांच में यह भी पाया गया कि एनटीपीसी की खनन परियोजनाओं में योगेंद्र साव से जुड़े लोग बार-बार अवरोध पैदा कर रहे थे। इसके पीछे लेवी वसूली और दबाव का माहौल बनाना मकसद था। आरोप है कि इन गतिविधियों के जरिए परियोजनाओं को बाधित किया गया और अवैध आर्थिक लाभ हासिल किया गया।
Amba Prasad Money Laundering : कंपनियों के नाम और उनके निदेशक या साझेदार
- मिलियन ड्रीम्स फाउंडेशन : अनुप्रिया (योगेंद्र साव की बेटी)
- हिबकॉन प्रोजेक्ट प्रा. लि. : अंकित राज, धीरेंद्र कुमार (योगेंद्र साव के भाई)
- कश्यप देव ट्रांस्पोर्टर प्रा. लि. : अंकित राज
- वी कनेक्ट इंडिया : अनुप्रिया
- मेसर्स धीरेंद्र कुमार : धीरेंद्र साव
- अनन्या इंटरप्राइजेज : सागर साव (योगेंद्र साव का भाई)
- मां अष्टभुजा सिरामिक्स एंड मिनरल्स : अंकित राज
- अंकित राज सैंड स्टॉकयार्ड : अंकित राज
- एसकेएस इंटरप्राइजेज : अंकित राज
- अष्टभुजा माइनिंग प्रा. लि.: अंकित राज, ममता नाइक
- अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन : अंबा प्रसाद, पंचवत कुमार
- मां कामाख्या कंक्रीट्स : अंकित राज, विंदेश्वर दांगी, विकास रंजन
- मेसर्स अंकित राज : अंकित राज
- मेसर्स योगेंद्र साव : योगेंद्र साव
- जय मां अष्टभुजा कंस्ट्रक्शन : राजेश साव, बादल कुमार, पूजा देवी
- कंडाबर फायर क्ले माइंस : योगेंद्र साव