Home » दिल्ली के सीएम केजरीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले-अगर आज भगवान राम होते तो यह सरकार उनके घर भी भेज देती ED

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले-अगर आज भगवान राम होते तो यह सरकार उनके घर भी भेज देती ED

by Rakesh Pandey
ED on Kejriwal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (ED on Kejriwal) की सरकार ‘विकास’ के मॉडल पर काम कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विपक्षी दलों को खत्म कर तथा उनकी सरकारों को गिराकर ‘विनाश’ का मॉडल अपना रही है।

हाल ही में ‘आप’ सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए 2024-25 बजट पर सदन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह इतना अच्छा बजट है कि लोग अब कह रहे हैं कि आप-कांग्रेस गठबंधन दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीतेगा।

बीजेपी के पास पैसों की कोई कमी नहीं

केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी ने विनाश का मॉडल रखा। उसके दो हिस्से हैं। पहला सारी पार्टियों को खत्म कर दो। विरोधियों के खिलाफ ईडी लगा दो। केस लगा दो। उनकी सरकारें गिरा दो। दूसरा हिस्सा है विपक्ष की कोई सरकार काम कर रही है तो उसको रोको। इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।”

अब हिमाचल की सरकार गिराएंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से कितना पैसा मिला? बता ही नहीं रहे हैं। न जाने कितनी सरकारें गिरा दीं। अब हिमाचल की सरकार गिराने जा रहे हैं। कहते हैं, मोदी नहीं तो कौन? सबको तो जेल में डाल दिए, कोई है ही नहीं तो कौन होगा।’

बजट का दिया हवाला (ED on Kejriwal)

हाल ही में सदन में पेश किए गए आप सरकार के 2024-25 बजट पर दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह इतना अच्छा बजट था कि लोग अब कह रहे हैं कि आप-कांग्रेस गठबंधन दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीतेगा। केजरीवाल ने उन्हें जारी किए गए आठ समन का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें गिरफ्तार करने और जेल भेजकर उनकी सरकार गिराने की योजना तैयार की थी।

देश का सबसे बड़ा आतंकवादी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उन्हें जारी किए गए समन की संख्या के बराबर दिल्ली में आठ नए स्कूल बनाएंगे। उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे इतने नोटिस भेजे हैं, जैसे मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं।” केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

अगर भगवान राम का अस्तित्व होता तो…

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर खूब हमला बोला, “अगर इस युग में भगवान राम का अस्तित्व होता, तो वे (भाजपा) उनके घर भी ईडी और सीबीआई को भेजते और बंदूक की नोक पर उनसे पूछते कि क्या वह भाजपा में जाना चाहते हैं या जेल जाना चाहते हैं।” केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार को गिराने की बनाई गई योजना के मुताबिक, पहला काम जो उन्हें करना है, वो है मुफ्त बिजली योजना को रोकना और उसके बाद अच्छे विद्यालयों की साख को कम करना और दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों को बंद करना।

उन्होंने लोगों से ‘दिल्ली के दुश्मनों’ की पहचान करके उन्हें ‘दंडित’ करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे कभी न लौटें।

छोटे भाई मनीष सिसोदिया की याद

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज जब हम बजट पर चर्चा कर रहे हैं, तो मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसोदिया की याद आ रही है। यह हमारी सरकार का 10वां बजट है। पिछले 9 बजट मनीष सिसौदिया ने पेश किए थे और मुझे उम्मीद है कि वह अगले वर्ष इसी विधानसभा में हमारी सरकार का 11वां बजट पेश करेंगे।”

READ ALSO: लंबी वीकेंड में पड़ी है होली, देश के इन पांच जगहों पर होली सेलिब्रेशन होगी खास

Related Articles