Home » ED Raid: आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की छापेमारी

ED Raid: आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की छापेमारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के जेल जाने के बाद मंगलवार की सुबह ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हो रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत ईडी ने अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर आज सुबह एक साथ छापेमारी की जो अभी जारी है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह-सुबह ईडी की टीम आप विधायक के घर पहुंची है और जांच कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा के इशारे पर ईडी उनके नेताओं को फंसाने के लिए कार्रवाई कर रही है। लेकिन उसे जब कुछ नहीं मिल रहा है तो वह एक के बाद दूसरे नेता के घर पहुंच रही है। पार्टी ने कहा कि दूसरे नेताओं की तरह अमानतुल्लाह के घर से भी ईडी को कुछ नहीं मिलेगा।

 

इससे पहले संजय सिंह को ईडी ने किया था गिरफ्तार:

 

मालूम हो कि इससे पहले ईडी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के यहां छापेमारी कर चुकी है। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व राज्यसभा के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। ऐसे में अमानतुल्लाह उन बड़े नेताओं में शामिल हैं जिनके यहां ईडी की टीम पहुंची है।

कार्रवाई किस सिलसिले में हुई है अभी पता नहीं:

 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार की सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। खान के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। हालांकि यह कार्रवाई किस मामले में हुई है इसकी सही जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। माना जा रहा है कि शराब घोटाले के सिलसिले में ही यह छापेमारी ईडी ने की हो।

Related Articles