Home » Bhupesh Baghel : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर व 14 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Bhupesh Baghel : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर व 14 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में की गई है। बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी रेडईडी की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर सहित 14 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। 10 मार्च की सुबह 7:00 बजे तीन इनोवा कारों में पहुंची ईडी की टीम ने भिलाई-3 स्थित मानसरोवर कॉलोनी में उनके बंगले की तलाशी ली।

ईडी रेड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के आवास के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान, सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ जवानों और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

मीडिया कवरेज पर रोक से बढ़ा विवाद

ईडी की कार्रवाई के दौरान मीडिया को कवरेज से रोके जाने पर विवाद बढ़ गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन कुछ देर बाद माहौल शांत हो गया।

राजनीतिक माहौल गरमाया

इस छापेमारी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, जबकि भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई बताया है। अब सबकी नजरें ईडी की जांच के अगले कदम पर हैं।

Read also – Genocide IN Syria : 1,000 से अधिक लोगों की हत्या, छतों पर बिखरी लाशें; हिंसा कैसे फैली?

Related Articles