Home » साल में 3 बार होगी सीए परीक्षा‎, फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्स ‎के लिए 1 मई तक रजिस्ट्रेशन‎

साल में 3 बार होगी सीए परीक्षा‎, फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्स ‎के लिए 1 मई तक रजिस्ट्रेशन‎

by The Photon News Desk
CA EXAM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/CA EXAM:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स‎ ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के बोर्ड ‎ऑफ स्टडीज ने सितंबर 2024 और‎ जनवरी 2025 सीए परीक्षाओं में‎ शामिल होने के लिए फाउंडेशन और‎ इंटरमीडिएट कोर्सेस में रजिस्ट्रेशन का ‎शेड्यूल जारी कर दिया है । इसी के ‎साथ आईसीएआई सीए परीक्षा अब‎ साल में तीन बार हो गी।

यह परीक्षा ‎मई-जून, सितंबर, जनवरी में होगी।‎ आईसीएआई पिछले सत्र तक तीनों ‎कोर्स की परीक्षा साल में दो बार ‎आयोजित करता था। अब केवल सीए ‎फाइनल पाठ्यक्रम परीक्षा ही साल में ‎दो बार मई और नवंबर में आयोजित ‎होगी। अब यह नियम कर दिया गया ‎है कि ऐसे विद्यार्थी जिनकी परीक्षा‎ महीने के पहले दिन या उससे पहले ‎न्यूनतम चार महीने की अवधि के लिए ‎आईसीएआई के बोर्ड ऑफ स्टडीज‎ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और ‎रेगुलेशन 25 एफ में दी गई नियम और ‎शर्त को पूरा करते हैं वे सीए में ‎फाउंडेशन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।‎

CA EXAM: 1 मई तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

इस साल‎ सितंबर परीक्षा में उपस्थित होने के ‎लिए सीए फाउंडेशन कोर्स के ‎रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 1 मई है। ‎अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ‎eservices.icai.org से रजिस्ट्रेशन कर ‎सकते हैं। इसी के साथ अगले साल ‎जनवरी परीक्षा में उपस्थित होने के ‎लिए सीए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम के ‎लिए रजिस्ट्रेशन भी 1 मई तक होंगे।‎

READ ALSO : सांसद विद्युत वरण महतो को छह लाख वोट से जिताने का भाजयुमो ने लिया संकल्प

Related Articles