Home » भोजपुरी यूनिक सुपरस्टार यश कुमार की फिल्म ‘Ek Rajai Teen Lugai 2’ का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी यूनिक सुपरस्टार यश कुमार की फिल्म ‘Ek Rajai Teen Lugai 2’ का ट्रेलर रिलीज

by Rakesh Pandey
Ek Rajai Teen Lugai 2
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी के यूनिक और सुपरस्टार यश कुमार की फिल्म ‘Ek Rajai Teen Lugai 2’ का पहला लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्टर यश कुमार की तीन खूबसूरत अदाकारा एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता, संजना पांडे और शालू सिंह नजर आएंगी। फिल्म में स्टार एक्ट्रेस के हाथों में राइफल होती है। इस फिल्म को काफी रोमांचक माना जा रहा है। यह फिल्म बहुत मजेदार होने वाली है। फिल्म के पहले लुक के बाद इस फिल्म का टेलीकॉम भी जल्द रिलीज होगा, अभिनेता यश कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है।

यश कुमार ने क्या कहा

यश कुमार ने कहा कि भले ही सर्दी का मौसम जा रहा है, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर में मनोरंजन की लाजवाब गर्मी फील कराएगी। यश कुमार ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में बताया कि इसकी शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है। फिल्म की कहानी बहुत मजेदार और रोमांचक है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन के लिए परफेक्ट है और हमने कोशिश की है कि अपनी इस फिल्म के जरिए लोगों को खूब मनोरंजन दें। उन्होंने कहा कि फर्स्ट लुक देखकर मेरे किरदार का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

(Ek Rajai Teen Lugai 2) कौन-कौन हैं मुख्य भूमिका में

रामा प्रसाद प्रोडक्शन एवं चंद्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बनी फिल्म “एक रजाई तीन लुगाई 2” में यश कुमार, रक्षा गुप्ता, संजना पांडेय, शालू सिंह, सुबोध सेठ, बालेश्वर सिंह, महेश आचार्या और रोहित सिंह मटरू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह, चंद्रेश मेहता हैं। निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। लेखक अरविंद तिवारी और छायांकन समीर जहांगीर का है।

घरवालों के साथ देखें फिल्म

फिल्म के ट्रेलर को लेकर यश कुमार ने कहा कि आप इस फिल्म को अपने घर वालों के साथ बखूबी देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म का प्रेजेंटेशन और कथानक के दोनों ही नए तरीके से की गई है और सभी कलाकारों ने भी इसे खूब बेहतरीन प्रदर्शन किया है। काफी मेहनत के बाद हम एक बेहतरीन फिल्म लेकर आपके सामने हैं। गाने, डायलॉग और कॉमेडी टाइमिंग आपको बेहद एंटरटेन करने वाले हैं। मुझे लगता है कि हमारी यह फिल्म इस वर्ष की भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्म होने वाली है । उसके लिए आप सबों के योगदान की भी जरूरत है। आप सभी हमारे इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखें और खूब प्यार एवं आशीर्वाद दें।

Related Articles