बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-49 पर झांझीया चौक के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध महिला सावित्री संड, छोटा परुलिया गांव निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सावित्री संड अपने गांव से जगन्नाथपुर चौक की ओर जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
Bahragoda News: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एनएचएआई की एंबुलेंस से घायल महिला को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
Bahragoda News: वाहन चालक की तलाश के लिए जांच जारी
वहीं वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए जांच प्रारंभ कर दी गई है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतका के परिजन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर गति नियंत्रक लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
Read Also: यात्री शेड में घुसा टैंकर दो की मौत कई घायल, कई के मलबे में दबे होने की सूचना